अल्मोड़ा: विधायक मनोज तिवारी ने गत दिवस देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। जहां उन्होंने एक बार फिर विस क्षेत्र की दस विकास योजनाओं पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र सौंपा है। और जनहित में शीघ्र सभी स्वीकृति प्रदान करते हुए योजनाओं को मूर्त रूप देने की मांग की है।
विधायक तिवारी ने पत्र में कहा कि सीएम द्वारा पूर्व में दस विकास योजनाओं का प्रस्ताव मांगा गया था। उन्होंने जनहित के लिए बहुउपयोगी दस विकास योजनाओं के प्रस्ताव सीएम को उपलब्ध करवाए। लेकिन विकास योजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के लिए दिशा निर्देश प्रदान नहीं किए गए हैं।
विधायक ने सीएम से दस विकास योजनाओं जिसमें सरयू शेराघाट अल्मोड़ा पंपिंग पेयजल योजना एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति, हृदय रोग विशेषज्ञों से युक्त नए हार्ट केयर यूनिट की स्थापना, नगर की मुख्य बाजार में पारंपरिक पर्वतीय शैली के पटालों से युक्त मार्ग का निर्माण, स्याही देवी मंदिर, कसारदेवी मंदिर तथा बानड़ी देवी मंदिर को अल्मोड़ा नगर तक रोपवे परियोजना से जोड़ने, स्पोर्टस कॉलेज की स्वीकृति, बाड़ेछीना में पॉलिटेक्निक भवन का नवनिर्माण एवं दो नये व्यावसायिक ट्रेडों की स्वीकृति, नगर के आंतरिक मोटर मार्ग एवं अन्य मोटर मार्गो में नाली निर्माण एवं हाटमिक्स डामरीकरण की स्वीकृति, हाईस्कूल ढौरा के उच्चीकरण, हवालबाग के पास मिनी स्टेडियम की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है।
विधायक ने बाड़ेछीना में पॉलिटेक्निक भवन के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत करने तथा सरयू शेराघाट पम्पिंग योजना को घोषणा में शामिल करने पर सीएम का आभार व्यक्त किया है।