टिहरी। नरेंद्रनगर विधानसभा की पट्टी कुँजणी के बेरनी गांव में गुलदार ने एक 74 वर्षीय महिला को मार डाला। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। सूचना के बाद वन विभाग व स्थानीय प्रशासन मौके पर घटनास्थल पंहुचा। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
उघटना आज सुबह की है। जानकारी के मुताबिक बेरनी गांव निवासी देवकी देवी (74) पत्नी स्व. लाल सिंह शौच करने के लिये कमरे से बाहर आई। घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। महिला की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन पड़ोस में रह रहे नेपाली मजदूर जब बाहर आये तो गुलदार महिला पर झपटा हुवा था। मजदूरों ने किसी तरह हिम्मत दिखाते हुवे पत्थर मारकर गुलदार को भगाया लेकिन तब तक देवकी देवी की मौत हो चुकी थी।
घटना के बाद गांव के लोग मौके पर घटनास्थल पहुंचे। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला घर में अकेली रहती थी। उनके दो बेटे है। जो परिवार सहित दिल्ली रहते हैं।
बेरनी ग्राम पंचायत की प्रधान आशा देवी ने ग्राम पंचायत द्वारा पारित प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा है जिसमें तुरंत गुलदार को पकड़ने के लिए विभाग को आदेशित कियके जाने की मांग की है। तुरंत कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को खाड़ी में जाम करने की चेतावनी दी है।
रेंज अधिकारी नरेंद्रनगर विवेक जोशी ने बताया कि सूचना के बाद वह टीम के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने बताया कि महिला के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। गांव का गश्त के अलावा ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर जो भी आवश्यक कदम उठाने होंगे उस पर कार्यवाही की जा रही है।