अल्मोड़ा। फलसीमा गांव के लोगों के सड़क का सपना जल्द ही पूरा हो जाएगा। मेरी गांव मेरी सड़क योजना के तहत सड़क कटिंग का कार्य शुरू हो गया है। सोमवार को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा व जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने इसका शुभारंभ किया। जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
इस दौरान कैलाश शर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित तमाम योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रही है।
फलसीमा की वर्षों पुरानी मांग भाजपा सरकार ने पूरी कर करीब 69 लाख रुपये की स्वीकृति देकर सड़क का निर्माण करने की शुरुआत कर दी है। सड़क के बनने के बाद सभी ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ होगा।
जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने जनकल्याणकारी योजनाएं जन जन तक पहुंचे, सरकार लगातार इसके लिए प्रयासरत है।
यहा पूर्व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम लटवाल, राजेंद्र बिष्ट, मनीष बिष्ट, सुन्दर मटियानी, जगत भटृ, सुरेश लोहनी, सुनील नेगी, मनोज बिष्ट, किशन सिहं, संजय बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, विनोद बिष्ट सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।