Breaking News
Manoj tiwari, mla almora

कोसी बैराज से सिल्ट नहीं हटाए जाने पर विधायक नाराज, इस दिन धरने का किया ऐलान

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों की प्यास बुझाने वाले कोसी बैराज में सिल्ट की सफाई नहीं होने पर विधायक मनोज तिवारी ने गहरा रोष व्यक्त किया है। विधायक ने आगामी सात मार्च को कोसी बैराज के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनता के साथ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

प्रेस को जारी एक बयान में विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि उनके द्वारा लगातार सिंचाई विभाग, जल संस्थान एवं जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया था कि समय रहते कोसी बैराज से सिल्ट की सफाई कर ली जाए। लेकिन विभागों की लापरवाही एवं उदासीनता के चलते अभी तक सफाई नहीं हो पाई है जिससे संभव है कि आने वाली गर्मियों में पेयजल की किल्लत हो।

विधायक तिवारी ने कहा की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में उनके द्वारा कोसी में बैराज का निर्माण इस उद्देश्य से करवाया गया था कि जनता को पेयजल की समस्या से मुक्ति मिल सके। लेकिन कोसी बैराज में भरी हुई सिल्ट बैराज की जल संरक्षण क्षमता को कम कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में यदि गर्मियों के मौसम में नगरवासियों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ा तो इसकी समस्त जिम्मेदारी सिंचाई विभाग, जल संस्थान एवं जिला प्रशासन की होगी।

विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि वें आगामी सात मार्च शुक्रवार को कोसी बैराज में सम्बन्धित विभागों के खिलाफ एकदिवसीय धरना देंगे। उन्होंने कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय जनता से धरने में शामिल होने की अपील की है।

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

preload imagepreload image
04:01