Breaking News
Oplus_131072

Almora:: वोटर लिस्ट से कट गया नाम तो यहां करें शिकायत, 22 मार्च तक वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं नाम

अल्मोड़ा। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव से पहले मतदाता सूची का संशोधन कार्य किया जा रहा है जो आगामी 22 मार्च तक किया जाएगा।

सीडीओ दिवेश शासनी ने बताया कि इसके लिए सभी खंड विकास कार्यालयों को नामावलियों की त्रुटियों को शीघ्र अति शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए है। ताकि चुनावों की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके।

सीडीओ ने सभी मतदाताओं एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की है यदि किसी का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो वह खंड विकास कार्यालयों पर जाकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। ताकि मतदान के समय कोई समस्या उत्पन्न ना हो।

सीडीओ ने बताया कि इस कार्य के लिए पंचायतों में खुली बैठकों का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से मतदाता सूचियों में त्रुटियों का निस्तारण किया जा रहा है। मतदाता सूचियों को ठीक करने का कार्य 22 मार्च तक चलेगा।

सीडीओ ने सभी ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अपील की है कि वे अपने अपने क्षेत्र की मतदाता सूचियों का अवलोकन अवश्य करें। कोई भी आपत्ति या सुझाव संबंधित खंड कार्यालय में लिखित रूप से दिया जा सकता है।

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

preload imagepreload image
18:28