Breaking News
Oplus_0

अल्मोड़ा:: खाई में गिरा वाहन, छह लोग घायल एक गंभीर

अल्मोड़ा। जिले में सड़क हादसे थम नहीं रहे है। भतरौंजखान थाना क्षेत्र के चौड़ी घटटी से पनुवाद्योखन बैंड के पास एक पिकअप वाहन सड़क से करीब 70 फिट गहरी खाई में गिर गया। जिसमें छह लोग घायल हो गए।

वाहन भतरौजखान से मिर्च लेकर स्वार रामपुर जा रहा था। डायल 112 की सूचना पर थाना भतरौजखान पुलिस टीम ने रेस्क्यू उपकरण के तत्काल मौके पर पहुंची और सभी छह घायलों अय्यूब, नन्हे, जलीस, राकिब, सफी अहमद, अकरम को जनता की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित सड़क पर पहुंचाया एवं 108 के माध्यम पीएचसी भतरौंजखान पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल अकरम को पीएचसी भतरौंजखान से 108 के माध्यम से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है। शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

Check Also

लापरवाही: चार दिन भी नहीं टिक पाई दीवार, निर्माण कार्यों की खुली पोल, दोषी ठेकेदारों व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

अल्मोड़ा। द्वाराहाट विकासखंड के बग्वालीपोखर-मल्ली मिरई मोटर मार्ग पर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एक बार …

preload imagepreload image
17:07