अल्मोड़ा: स्वच्छ भारत मिशन के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत स्यालीधार, फड़का और तलाड़ में ग्रामीणों को डस्टबिन वितरित किए गए। इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य व भाजपा नेता हितेश नेगी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि गंदगी कई बीमारियों की जड़ है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता अभियान चलाने को लेकर सरकार पहल कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन इस सदी का सबसे बड़ा और सबसे सफल जन आंदोलन है, जिसमें लोगों की भागीदारी और लोगों का नेतृत्व है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता को अपनाने की अपील की। और अपने आस पास के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी का आभार जताया।
इस मौके पर ग्रामीणों ने स्वच्छता को अपनाने व गंदगी को भगाने का संकल्प लिया। साथ ही भाजपा नेता हितेश नेगी के कार्यों की सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि हितेश नेगी क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़चढ़ हिस्सा लेते हैं।
यहा पूर्व क्षेप सदस्य महेंद्र रावत, पप्पू लाल, पूर्व प्रधान मोहन कनवाल, लाल सिंह लटवाल, महेश आर्य, महेंद्र बिष्ट, मुकेश लटवाल, सोनू कुमार, विनोद, जीवन, कमल, सूरज सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News
