अल्मोड़ा। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के पैतृक गांव के स्कूल जीआईसी खूंट में पेयजल आपूर्ति और क्षेत्र की सड़क में डामरीकरण व पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। सरकार पर ग्रामीणों की मांगों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।
चौघानपाटा गांधी पार्क में राष्ट्र नीति संगठन के अध्यक्ष विनोद तिवारी के नेतृत्व में आयोजित धरने में वक्ताओं ने कहा कि हवालबाग विकासखंड के ग्राम खूंट, चाण, सैनार और धामस को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क में डामरीकरण और कोसी नदी में पुल निर्माण की मांग शासन प्रशासन से की गई थी। पूर्व में इस सम्बंध में सरकार को ज्ञापन प्रेषित किए गए थे। लेकिन ग्रामीणों की मांगों की सुध नहीं ली गई। ग्रामीणों ने कहा एक ओर सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर शिविरों का आयोजन से अपने तीन साल का प्रचार कर रही है दूसरी ओर ग्रामीण व स्कूली बच्चे सड़क, पेयजल जैसे मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार भारत रत्न व स्वतंतत्रता संग्राम सेनानी जीबी पंत की उपेक्षा कर रही है। क्षेत्रीय जनता 2027 विस चुनाव में इसका जवाब सरकार को देगी।
विनोद तिवारी ने कहा कि स्कूल में बच्चों को पानी न देना उनके संवैधानिक अधिकार का हनन है। धरने को राजनीतिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े कई लोगों ने अपना समर्थन दिया।
धरने में जगत प्रसाद, अर्जुन सिंह, मदन सिंह बिष्ट, जोगा सिंह कनवाल, पूरन सिंह, पार्षद वैभव पांडे, गिरीश नाथ गोस्वामी, दिनेश जोशी, दीपक आर्य, देवेंद्र मेहता, आशीष जोशी, हिमांशु कांडपाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।