अल्मोड़ा। द्वाराहाट में हुई लैंडस्लाइड की घटना और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के सभी मोटर मार्गों पर चल रहे कटिंग कार्यों को तीन दिन के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। प्रभारी जिलाधिकारी दिवेश शाशनी ने गुरुवार शाम इसके आदेश जारी किए है।
प्रभारी डीएम दिवेश शाशनी ने जारी आदेश में राष्ट्रीय हाईवे, लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सभी खंडों के अधिशासी अभियंता को लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत 10 से 12 अप्रैल तक सभी मोटर मार्गो पर निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के निर्देश दिए है।
प्रभारी डीएम दिवेश शाशनी ने कहा कि आदेश की अवहेलना करने वालें संबंधित अधिकारी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।