Breaking News
news logo
news logo

अल्मोड़ा:: सड़क दुर्घटनाओं के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। तहसील रानीखेत और लमगड़ा क्षेत्र में हुई दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया ने जांच के आदेश किए है। मामले में जांच अधिकारी नामित करते हुए संबंधितों को हादसों की विस्तृत जांच कर जांच आख्या एक पक्ष के अंदर डीएम कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

एडीएम ने बताया कि गत तीन अप्रैल को रानीखेत से देहरादून की ओर जा रही बस में सवार युवक रोहित रावत पुत्र दान सिंह निवासी ग्राम मतखानी स्याल्दे का सिर बस के शीशे से टकराने के कारण गम्भीर रूप से घायल हो गया। और बाद में उसकी मृत्यु हो गई। हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

इसके अलावा इसी साल 28 फरवरी लमगड़ा के कपकोट गांव के पास शव ले जा रही एक एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें कुल चार व्यक्ति सवार थे जिसमें दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के लिए एसडीएम जैंती को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

Check Also

अल्मोड़ा में सड़क हादसा, कैदियों को पिथौरागढ़ ले जा रहा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

अल्मोड़ा। जिले में बुधवार को एक सड़क हादसा हो गया। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाईवे में दन्या …

preload imagepreload image
11:18