अल्मोड़ा। पंजाब से अपने दोस्तों के साथ घूमने अल्मोड़ा आए एक पर्यटक की कोसी नदी में नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शक्ति नगर मोहाली पंजाब निवासी मनीष कुमार (28) पुत्र संजय पटेल अपने सात अन्य दोस्तों के साथ घूमने के लिए अल्मोड़ा आए थें। शनिवार को सभी दोस्त सोमेश्वर थाना क्षेत्र के महतगांव के पास नदी में नहाने के लिए उतरे। लेकिन नदी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण मनीष नदी में डूब गए। दोस्तों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वह इसमें कायमाब नहीं हो पाए।
सूचना के बाद सोमेश्वर थाना पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर मनीष को नदी से बाहर निकाला और बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक वीडियोग्राफी तथा एडिटिंग का काम करते थे। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि पंचायतनामा की कार्यवाही चल रही हैं जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।