Breaking News
Oplus_0

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 बजे तक हुई बैठक में सदस्यों ने प्रदेश कार्यकारिणी पर अनियमितता और अनदेखी का आरोप लगाया। सर्वसम्मति से जिला इकाई द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया।

बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि रेडक्रॉस की कार्यकारी सदस्य की ओर से नई कार्यकारिणी के गठन होने की बाद न ही उन्हें कार्यक्रम के बारे में सूचित किया जा रहा है और न ही बैठकों में बुलाया जा रहा है। प्रदेश कार्यकारिणी की अनदेखी और अनियमितता के कारण राष्ट्रीय स्तर में रेड क्रॉस की ओर से तय किए कार्यक्रमों और उद्देश्यों को पूरा करने में अल्मोड़ा रेड क्रॉस की नवनियुक्त कार्यकारिणी को दिक्कतें आ रही हैं। बैठक के बाद पदाधिकारियों ने सीएमओ डॉ. आरसी पंत से मुलाकात कर उन्हें भी मामले से अवगत कराया।

यहां प्रदेश प्रतिनिधि मनोज सनवाल, चेयरमैन आशीष वर्मा, मेयर अजय वर्मा, सचिव विनीत बिष्ट, अमित साह मोनू, कोषाध्यक्ष दीप जोशी, डॉ. जेसी दुर्गापाल, जगदीश काण्डपाल, अर्जुन बिष्ट, गिरीश मल्होत्रा, मनोज भंडारी आदि रहे।

Check Also

बिग ब्रेकिंग: लक्ष्मेश्वर में पहाड़ की कटिंग बनी मुसीबत, भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर सड़क पर गिरे, बड़ा हादसा होने से टला

अल्मोड़ा। नगर के लक्ष्मेश्वर तिराहे के पास मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा होने से टल …

preload imagepreload image
17:05