अल्मोड़ा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सेविका मिनी कर्मचारी संगठन जिला इकाई की एक बैठक बुधवार को नगर के एक होटल सभागार में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने शिरकत की। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए लंबित मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है। अन्यथा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
बैठक में आंगनबाड़ी वर्कर्स के मानदेय में बढ़ोतरी, सेवानिवृत्ति के समय आंगनबाड़ी वर्कर्स को दस लाख रुपये देने व वरिष्ठता के आधार पर सुपरवाईजर के पदों पर प्रमोशन करने सहित अन्य कई मांगों पर चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि सभी जिलों का भ्रमण कर आंगनबाड़ी वर्कर्स के साथ आगामी रणनीति पर चर्चा की जा रही है। और जल्द ही मांगों के निस्तारण के लिए विभागीय मंत्री से मुलाकात की जाएगी।
जिलाध्यक्ष रजनी बगड़वाल ने कहा कि मार्च माह में आंदोलन के बाद प्रदेश सरकार ने अप्रैल माह तक मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था लेकिन मांगों पर कोई सकरात्मक कार्यवाही नहीं हो पाई।
इससे पहले पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी को पुष्प गुच्छ देकर व उन्हें पारंपरिक पिछौड़ा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।
बैठक में मनोरमा बनौला, कविता जोशी, कमला आर्या, माया जोशी, मीना प्रसाद, मीना कांडपाल, आशा सुप्याल, दीपा बिष्ट, हंसी आर्या सहित कई आंगनबाड़ी वर्कर्स मौजूद रहे।