अल्मोड़ा। तहसील क्षेत्र के ग्राम काण्डे के तोक कोतवालगांव में गुरुवार को घर के पास ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग होने पर कमल राम के घास के लूटों में आग लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि घटना में घास के छह लूटे जल गए। साथ ही सात माह की गर्भवती महिला सहित पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, कमल राम और उनकी पत्नी कविता देवी, बहू सावित्री देवी, तारा देवी और नंदन राम आग बुझाने के दौरान मामूली रूप से घायल हो गए। जिन्हें पीएससी ताकुला ले जाया गया।
प्रभारी पीएचसी ताकुला डॉ कमलेश जोशी ने बताया कि गर्भवती महिला सहित पांच लोग अस्पताल पहुंचे थें सभी मामूली रूप से घायल थें प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया है।
उधर, पीड़ितों ने इस हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में टांसफार्मर को घर के पास से हटाने के लिए कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक रेखा आर्या सहित विभागीय अधिकारियों से गुहार लगी थी लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली।