Breaking News
Oplus_131072

प्रेस क्लब अल्मोड़ा में आयोजित हुआ सम्मान समारोह, वरिष्ठ व युवा पत्रकारों को किया गया सम्मानित

अल्मोड़ा। उत्तराखंड प्रेस क्लब अल्मोड़ा के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में दो वरिष्ठ संपादकों और दो युवा पत्रकारों को सम्मानित किया गया। क्लब के अध्यक्ष गिरीश पंत ने जनपक्षीय पत्रकारिता और संस्था की सक्रियता के लिए सभी से आगे आने का आह्वान किया।

समारोह में वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर टम्टा, प्रकाश पंत, उमेश डोभाल स्मृति सम्मान से नवाजे गए युवा पत्रकार किशन जोशी और पार्षद निर्वाचित होने पर पत्रकार रोहित कार्की को सम्मानित किया गया।

दयाशंकर टम्टा आजादी से पहले शुरू हुए समता साप्ताहिक समाचार पत्र के वर्तमान में संपादक हैं। वें उत्तराखंड प्रेस क्लब के संस्थापक और आजीवन सदस्य हैं।

प्रकाश पंत ने 1987 अल्मोड़ा टाइम्स साप्ताहिक समाचार पत्र शुरू किया था। वर्तमान में पंत इस पत्र का संपादन कर रहे हैं।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार किशन जोशी को उत्कृष्ट कार्य के लिए उमेश डोभाल स्मृति सम्मान प्राप्त होने पर प्रेस क्लब ने उन्हें सम्मानित किया।

अधिवक्ता और पत्रकार रोहित कार्की को गत चुनाव में ननि में निर्दलीय पार्षद निर्वाचित होने पर सम्मानित किया गया। क्लब के अध्यक्ष गिरीश पंत ने प्रेस क्लब के गठन, उद्देश्य, समाज और क्लब के प्रति पत्रकारों के दायित्वों पर प्रकाश डाला। संचालन संस्था सचिव रमेश जोशी ने किया।

इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी सत्यपाल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार नवीन बिष्ट, प्रकाश पांडे, पीसी तिवारी, जगदीश जोशी, उपसचिव अशोक पांडे, सलाहकार कंचना तिवारी, उपाध्यक्ष हरीश भंडारी, उपसचिव संस्था कपिल मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र गोस्वामी, दयाकृष्ण कांडपाल, अनिल सनवाल, नवीन, कमलेश कनवाल, राजेंद्र धानक, एसएस कपकोटी, नवीन उपाध्याय, हर्षवर्धन पांडे, जगजीवन सिंह बिष्ट, नसीम अहमद, अमित उप्रेती, शुभम जोशी, रोहित भट्ट, अभिषेक शाह, गोपाल गुरुरानी, दिनेश भट्ट आदि मौजूद रहे।

Check Also

बड़ी खबर:: अल्मोड़ा में जिला योजना की बैठक में हंगामा, बैठक छोड़ बाहर निकले कांग्रेस विधायक

अल्मोड़ा। विकास भवन में बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक शुरू होने से ठीक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
23:33