Breaking News

अल्मोड़ा पुलिस की पहल, साइबर ठगी से बचाव के लिए साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस ड्राइव होगा शुरु

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेन्द्र पींचा की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलिस लाईन सभागार में अपराध गोष्ठी व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ नागरिकों को साइबर ठगी से बचाने के लिये शहर व ग्रामीण दोनेां क्षेत्रों में पुलिस साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस ड्राइव चलायेगी।

बैठक में एसएसपी ने कहा कि वरिष्ठजनों के साथ काफी संख्या में डिजिटल अरेस्ट जैसे साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। साइबर ठगों द्वारा बुजुर्गों को अपने जाल में आसानी से फंसाया जा रहा है।

एसएसपी ने इस पर पहल करते हुए नगर, कस्बा, ग्रामीण क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव के बारे में जागरुक करने के लिये सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया।

एसएसपी ने सभी थानों में दर्ज अपराधों, लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की। नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स नीति अपनाने व नशा माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई कर उनकी सम्पत्ति की जांच करने के निर्देश दिए।

सल्ट क्षेत्र में एक वाहन से 34 किलो से अधिक गांजा बरामद कर दो आरोपितों को गिरफ्तार करने में सराहनीय योगदान देने वाले थाना सल्ट में नियुक्त कांस्टेबल विपिन कुमार को इम्प्लॉय आफ दी मंथ और अन्य 16 अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

यहां सीओ सिटी गोपाल दत्त जोशी, सीओ रानीखेत विमल प्रसाद, जिला होमगार्ड कमाण्डेंट नितिन काकेरवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

बड़ी खबर:: अल्मोड़ा में जिला योजना की बैठक में हंगामा, बैठक छोड़ बाहर निकले कांग्रेस विधायक

अल्मोड़ा। विकास भवन में बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक शुरू होने से ठीक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
23:33