अल्मोड़ा। उत्तराखंड लोक वाहिनी ने आपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्यवाही की सराहना की है। वाहिनी ने कहा कि वह देश की सेना व सरकार के साथ हैं।
वाहिनी कार्यालय में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान आजादी के समय से ही भारतीय उप महाद्वीप की उन्नति मे धार्मिक उन्माद व अशान्ति फैलाता रहा है तथा जिहाद के नाम पर उग्रवादी कैम्प चलाकर पूरी दुनिया मे उग्रवादियों की सप्लाई करता रहा है। पाकिस्तानियों की इस साजिश का शिकार भारत में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ ही जम्मू कश्मीर में बहुसंख्यक समुदाय भी होता आ रहा है।
उलोवा ने कहा कि उत्तराखण्ड एक सैनिक बाहुल्य प्रदेश है, इस युद्ध से उत्तराखंड भी प्रभावित होगा। जिस प्रकार महिला सैन्य अफसरों कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमाण्डर व्योमिका सिंह व विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने देश के सामने जो भारत का पक्ष रखा व नियमित प्रेस रिलीज की जा रही है वह ऐतिहासिक व अनुकरणीय है। उलोवा ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान को कठोर सबक सिखाने की मांग की है।
बैठक मे एड. जगत रौतेला, दयाकृष्ण काण्डपाल, रेवती बिष्ट, पूरन चन्द्र तिवारी, अजय मित्र बिष्ट, अजय मेहता, मो. अनिसुद्दीन, जंगबहादुर थापा आदि मौजूद रहे।