Breaking News
Oplus_131072

भैसियाछाना ब्लाक में राशिसं का अधिवेशन सम्पन्न, भारत भूषण जोशी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित

अल्मोड़ा: बीआरसी सभागार भैंसियाछाना में राजकीय शिक्षक संघ ब्लाक भैसियाछाना में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी व ब्लाक स्तरीय अधिवेशन सम्पन्न हो गया। मुख्य अतिथि उप शिक्षा अधिकारी भैंसियाछाना प्रशांत कुमार ने कहा कि हमें अपने अधिकारों साथ कर्तव्यों के प्रति भी सचेत रहना चाहिए। सभी उपस्थित अध्यापकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

प्रथम सत्र में पूर्व कार्यकारिणी द्वारा आय व्यय व संगठन की उपलब्धि का ब्यौरा रखा गया। दूसरे सत्र में चुनाव अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पाठक, मतदान अधिकारी नवीन जोशी, गणेश राज, लीला सनवाल की देखरेख में निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हुई।

अध्यक्ष पद में दो प्रत्याशी गिरीश सिंह बिष्ट व भारत भूषण जोशी थे। दोनों को बराबर 14-14 मत मिले। एक मत निरस्त होने के कारण लाटरी के माध्यम से व राजकीय शिक्षक संघ के संविधान के अनुसार निर्णय लेकर अध्यक्ष पद पर भारत भूषण जोशी के पक्ष में लाटरी निकलने पर उन्हें अध्यक्ष निर्वाचित किया गया किया गया। अधिवेशन में कुल 33 शिक्षकों द्वारा उपस्थिति दी गई। और चुनाव में कुल 29 शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जिसमे उपाध्यक्ष पद पर भूपाल सिंह बिष्ट, महिला उपाध्यक्ष आशा कुमैया, सचिव पंकज कुमार भट्ट, संयुक्त मंत्री त्रिभुवन सिंह मेर, संयुक्त मंत्री महिला इंदु परिहार चुनी गई।

पर्यवेक्षक भूपाल सिंह चिलवाल द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। अधिवेशन में मंडलीय सचिव रविशंकर गुसाईं, पूर्व मंडलीय सचिव कैलाश डोलिया व पूर्व जिला अध्यक्ष हीरा सिंह बोरा मौजूद रहे।

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
04:18