अल्मोड़ा। कुमाऊं पब्लिक स्कूल, द्वाराहाट की शानवी नेगी ने सीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
विज्ञान वर्ग से शानवी ने ब्लॉक में प्रथम स्थान बनाते हुए जीव विज्ञान में 98, रसायन विज्ञान 95, अंग्रेजी 93, इतिहास 97 व फिजिकल एजुकेशन में 97 अंक प्राप्त किये हैं।
शानवी ने बताया कि वह भविष्य में प्रशासनिक सेवा में अफसर बन समाज सेवा करना चाहती है। शानवी की मां सोनिका नेगी जीजीआईसी द्वाराहाट में प्रधानाचार्य एवं पिता वीरेंद्र नेगी व्यवसायी हैं। उनकी उपलब्धि पर विधायक मदन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक महेश नेगी, पुष्पेश त्रिपाठी, भाजपा नेता अनिल शाही, केपीएस स्कूल की प्रबंधक रेखा चौहान, प्रधानाचार्य उमा अधिकारी आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
केपीएस के होनहार छात्र
अल्मोड़ा। कुमाऊं पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट में शानवी 96 के अलावा नैतिक बिष्ट 94, नीरज बिष्ट 92 प्रतिशत एवं हाईस्कूल में तनुजा 94, मोहित जोशी 94, निधि बिष्ट व शिवांशी 93 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण की है। प्रधानाचार्य उमा अधिकारी ने बताया कि विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय परिवार ने सभी मेधावी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।