Breaking News

क्वारब की समस्या पर सरकार पर बरसे विधायक मनोज तिवारी, बोले- स्थायी समाधान नहीं हुआ तो मंत्री का करेंगे घेराव

22 मई को प्रदेश नेतृत्व की मौजूदगी में कांग्रेस डीएम कार्यालय का करेगी घेराव

 

अल्मोड़ा। विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में क्वारब के पास बने डेंजर जोन में पिछले एक साल से भूस्खलन की समस्या बनी हुई है लेकिन सरकार व जिला प्रशासन अब तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाल पाए हैं। उन्होंने हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी 22 मई को जिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश नेतृत्व की मौजूदगी में डीएम कार्यालय का घेराव करेगी। इसके बाद भी सरकार नहीं चेती तो केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री का घेराव और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता में विधायक तिवारी ने कहा कि अल्मोड़ा-हल्द्वानी नेशनल हाईवे पहाड़ की लाइफ लाईन है। अल्मोड़ा जिले के साथ ही पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिले का यह मुख्य मार्ग है। क्वारब में पहाड़ी दरकने के बाद से आए दिन यह मार्ग बाधित हो रहा है, जिसका असर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से पर्यटन, होटल व्यवसाय, व्यापार पर पड़ रहा है। हायर सेंटर रेफर हो रहे मरीजों को भी दिक्कतें हो रही है।

विधायक तिवारी ने कहा सरकार व उनके मंत्री पैसा स्वीकृत होने व कार्य गतिमान होने की बात कर रहे है लेकिन जिस गति से क्वारब में कार्य चल रहा है उससे ऐसा प्रतीत होता रहा कि सालों तक डेंजर जोन की समस्या ऐसी ही बनी रहेगी। वर्तमान में क्वारब में स्थिति जस की तस है। और बरसात के मौसम में काफी समय बचा है। जिससे व्यापारियों व आम जनता को अभी से इसकी चिंता सताने लगी है।

तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने पूर्व में धरना प्रदर्शन करने के साथ ही कई बार ज्ञापनों के माध्यम से प्रशासन व सरकार को चेतान का काम किया गया। लेकिन क्वारब की समस्या पर सरकार ने पूरी तरह अपने आंख, कान बंद कर लिए हैं। सरकार को आमजन की समस्या से कोई लेना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले एक साल से क्वारब में पोकलैंड व जेसीबी मशीन खड़ी की गई है इसका कितना किराया अब तक जा चुका होगा यह भी सोचनीय है। इससे अब भ्रष्टाचार की बू आने लगी है।

तिवारी ने कहा आगामी 22 मई को होने वाले डीएम कार्यालय घेराव कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत, पीसीसी चीफ करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कई नेता हिस्सा लेंगे। घेराव कार्यक्रम के लिए कांग्रेस व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन, राजनीतिक दलों, टैक्सी यूनियन सहित आमजन से भी सहयोग की अपील करेगी।

प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, भैरव गोस्वामी, धीरेंद्र गैलाकोटी आदि मौजूद रहे।

 

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
04:09