Breaking News

कांग्रेस की DM कार्यालय घेराव की तैयारी तेज, बैठक कर बनाई रणनीति

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में क्वारब के पास मुसीबत बनी पहाड़ी का ट्रीटमेंट नहीं होने पर कांग्रेस अब आर पार की लड़ाई की मूड में है। कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगामी 22 मई को प्रदेश नेतृत्व की मौजूदगी में प्रस्तावित डीएम कार्यालय घेराव कार्यक्रम को लेकर चर्चा कर रणनीति तैयार की।

बैठक में विधायक मनोज तिवारी, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में तय किया गया कि कांग्रेस कार्यकर्ता 22 मई को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन को अपनी ताकत का अहसास कराएंगे। घेराव कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश स्तर के कद्दावर नेता भी मौजूद रहेंगे।

जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने कहा कि शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण क्वारब में स्थिति ज्यों की त्यों है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। शासन प्रशासन की हीलाहवाली को अब कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी।

विधायक माननीय मनोज तिवारी ने भाजपा नेता उस स्थल में जाकर मीडिया में बयानबाजी तक सीमित है। उन्हें जनता के मूलभूत सुविधाओं से कोई लेना नहीं है।

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि क्वारब पुल के पास की जमीन धंसने से वहां की स्थिति बहुत ही गम्भीर हो गई है जिससे पर्यटन से जुड़े लोगों का कारोबार सबसे अधिक प्रभावित हुआ है ।

बैठक में नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, महिला जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट, युकां जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, तारा चंद्र साह, अमरजीत सिंह भाकुनी, हिमांशु मेहता, धीरेन्द्र सिंह गैलाकोटी, निर्मल रावत, ह रावत, देवेन्द्र कनवाल, संजय दुर्गापाल, गीता मेहरा, हेम चंद्र तिवारी, सुशील साह, महेश चन्द्र आर्य, नरेंद्र कुमार, रविन्द्र टम्टा, राजेंद्र बिष्ट, मनोज बिष्ट, जगदीश पांडे, इसरार एहमद, गोपाल तिवारी, आनंद बिष्ट, राजन सिंह, हर्ष कनवाल, बीके पांडे, अंबीराम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
23:28