Breaking News
Ssp almora devendra pincha

बड़ी खबर:: नशा तस्करों की गिरफ्त में आया अल्मोड़ा!, इस साल अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक के नशीले पदार्थ बरामद

अल्मोड़ा। जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी जोरों पर है। इस साल अब तक नशीले पदार्थो की तस्करी में कुल 30 मामले दर्ज किए गए हैं और 46 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्रों से साढ़े चार माह में 1.78 करोड़ से अधिक कीमत के नशीले पदार्थों की बरामदगी कर चुकी है।

पुलिस कार्यालय में एसएसपी देवेंद्र पींचा ने प्रेस वार्ता कर इस साल किए गए बेहतरीन कार्यों को साझा करते हुए यह जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि बीते साढ़े चाह माह में 4.606 किग्रा चरस, 180.04 ग्राम स्मैक, 425.116 किग्रा गांजा और 1.140 किग्रा अफीम बरामदगी की गई है। जिसकी कुल कीमत एक करोड़ 78,40,700 रुपये है।

एसएसपी ने कहा कि जिले को नशामुक्त के लिए नशा तस्करों व माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस साल चार गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है और गिरफ्तार तस्करों की संपत्ति की जांच कराने के साथ ही लोगों के नशे के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

सल्ट में गांजा तस्करी में एक युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। सल्ट थाना क्षेत्र के कूपी बैण्ड तिराहा, यात्री प्रतिक्षालय में पुलिस ने एक युवक से 11.325 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया है। आरोपित नसीम पुत्र कलवे हसन, निवासी मुरादाबाद, उप्रलगेज बैग में कपड़ों की आड़ में गांजा भरकर मुरादाबाद ले जा रहा था। लेकिन पुलिस की तलाशी में धरा गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। गांजा की कीमत दो लाख 83,125 रुपये बताई जा रही है।

Check Also

स्कूल के एक भवन में बना दिये गए तीन बूथ, जिला प्रशासन की तैयारियों पर उठे सवाल

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी है। लेकिन कई मतदान केंद्रों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
10:36