अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र में शनिवार को बेहोशी की हालत में मिले एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद हड़कंप मचा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नगर के धारानौला में गणेशीगैर को जाने वाले मार्ग के पास शनिवार सुबह एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। लोगों ने इसकी सूचना धारानौला चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर कर अचेत युवक को आपताकालीन सेवा 108 के माध्यम से बेस अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
चौकी इंचार्ज बेस बृजमोहन भट्ट ने बताया कि मृतक की पहचान दीपक कुमार पुत्र जगत राम निवासी रईपुल, पिथौरागढ़ के रूप में हुई है। जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष है। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
पुलिस ने बताया कि परिजनों के पहुंचने के बाद पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद ही युवक के बारे में अधिक जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की तफ्तीश कर रही है।