अल्मोड़ा। नगर के माल रोड में मल्ला महल के पास जाने-माने समाजसेवी रहे मुंशी हरिप्रसाद टम्टा के नाम से धर्मशाला का निर्माण किया जा रहा है। सीडीओ दिवेश शाशनी ने शनिवार को निर्माणाधीन टम्टा धर्मशाला व पिंक टॉयलेट का बारीकी से निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता देखी और तय समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में समयसीमा का पूरा ध्यान रखा जाए। ताकि जल्द से धर्मशाला का संचालन हो सकें और बाहर से आने वाले पर्यटकों और अन्य लोगों को इसका फायदा मिल सकें।
सीडीओ ने बताया कि धर्मशाला को हैरिटेज के रूप में तैयार किया जा रहा है यहां उच्च स्तर का म्यूजियम तैयार किया जाएगा। जिसमें यहां की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी।
इसके बाद सीडीओ ने माल रोड में बन रहे हाईटेक पिंक टॉयलेट का भी निरीक्षण किया और अब तक हुए निर्माण कार्यों को देखा। उन्होंने अधिकारियों को दो सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य पूरा कर टॉयलेट को संचाालित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में नगर निगम के अपर सहायक अभियंता दीपक मटियाली, विथिका प्रभारी राजकीय संग्रहालय जन्मेजय तिवारी आदि मौजूद रहे।