Breaking News
Oplus_131072

अग्निकांड से पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आई रेडक्रॉस सोसायटी, बुजुर्ग का किया अंतिम संस्कार

अल्मोड़ा। लमगड़ा विकासखंड के डोल गांव में बीते दिनों अग्निकांड से प्रभावित परिवार की मदद के लिए रेडक्रॉस सोसायटी आगे आई है। समिति के पदाधिकारियों ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को एक माह के लिए राशन, चार कंबल, दो किचन सेट व एक तिरपाल का वितरण किया।

बीते 13 मई मंगलवार देर रात लमगड़ा विकासखंड के ग्राम डोल में एक मकान में भीषण आग लग गयी थी। जिसमे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। पीड़िता नीमा देवी पत्नी स्व. तारेंद्र सिंह उनकी सास आनंदी देवी और बेटा हर्षित गहरी नींद में थे। जबकि बेटी दिव्या घर पर नहीं थी। रात को अचानक मकान में आग लग गई थी। इससे पहले वह आग को बुझाते पास में रखे सिलेंडर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। नीमा ने सूझबूझ दिखाते हुए मवेशियों को मकान से बाहर निकाला और तीनों ने वहां से भाग कर खुद की जान भी बचाई थी। जिसके बाद सिलेंडर बलास्ट हो गया था और मकान की छत व दीवारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।

इसके अलावा गत दिनों रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराए गए नगर के ढुंगाधारा निवासी 72 वर्षीय पान सिंह का निधन हो गया है। रेडक्रास द्वारा यहां स्थानीय विश्वनाथ घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

लोगों ने समिति के इन कार्यों की सराहना की है। इस दौरान चेयनमैन आशीष वर्मा, मनोज सनवाल, शंकर दत भट्ट, विनीत बिष्ट, मनोज भंडारी, अमित साह मोनू, अर्जुन बिष्ट, अभिषेक जोशी, कृष्ण बहादुर, गोविंद मटेला आदि मौजूद रहे।

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
16:43