Breaking News
Ssp almora devendra pincha

अल्मोड़ा में गांजा, चरस व शराब की तस्करी में 4 लोग गिरफ्तार, नशा माफियाओं में मचा हड़कंप

अल्मोड़ा। पुलिस ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान पर लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस हर दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। एक बार फिर पुलिस व एसओजी ने तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में चरस, गांजा और अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद नशीले पदार्थों की कुल कीमत 17.43 लाख रुपये बताई जा रही है। तीनों मामलों में कुल चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि नशा माफियाओं व तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस पूरी तत्परता से काम रही है। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर तस्करों की चेन का पता लगाकर धरपकड़ की जा रही है।

इसी क्रम में थाना सल्ट व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार सुबह चेकिंग के दौरान कठपतिया तिराहे के पास कार संख्या- यूके04-यू-8020 की चेकिंग की गई। कार चालक आशीष मिश्रा (33) पुत्र विश्वनाथ मिश्रा, निवासी सरवर खेड़ा, उधमसिंह नगर के कब्जे से तीन बैगों में कुल 37.450 किग्रा गांजा बरामद की गई। इसकी कीमत नौ लाख 36,250 रुपये है। आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित से तस्करी में संलिप्तों के बारे में पूछताछ की जा रही है जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

 

चरस की तस्करी में दो युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। शहर कोतवाली पुलिस टीम ने शैल बैंड से दो किमी आगे बागेश्वर रोड पर बाइक संख्या- यूके 06-यू-8398 को रोका गया तो उसमें सवार दो युवक सकपकाने लगे। शक होने पर पुलिस ने दोनों के बैगों को चेक किया तो आरोपित प्रवेश सिंह चौहान (27) और दीपक सिंह चौहान (25), निवासी बरेली यूपी के कब्जे से कुल 2.868 किग्रा अवैध चरस बरामद हुई। इसकी कीमत पांच लाख 73,600 रुपये है। पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वें चरस कपकोट बागेश्वर से ला रहे थे जिसे बरेली ले जा कर ऊचें दामों में बेच कर मुनाफा कमाने की फिराक में थे। आरोपित प्रवेश हाल में रुद्रपुर में रहता है।

25 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक धरा

अल्मोड़ा। थाना दन्या पुलिस टीम गत सोमवार की रात थाना गेट के सामने चैकिंग के दौरान कार संख्या- एचआर 51-ए-6912 से 25 पेटियों में 1200 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। इसकी कीमत दो लाख 34000 रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपित चालक विजय सिंह बानी (31) पुत्र शेर सिंह बानी, निवासी ग्राम कोट पोस्ट चरचालीखान थाना धौलछीना अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। वाहन को सीज किया गया है।

Check Also

लापरवाही: चार दिन भी नहीं टिक पाई दीवार, निर्माण कार्यों की खुली पोल, दोषी ठेकेदारों व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

अल्मोड़ा। द्वाराहाट विकासखंड के बग्वालीपोखर-मल्ली मिरई मोटर मार्ग पर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एक बार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
06:33