अल्मोड़ा: अल्मोड़ा-हल्द्वानी नेशनल हाइवे में क्वारब के पास बना डेंजर जोन लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। पहाड़ी व नदी दोनों ओर से रुक-रुक कर मलबा गिर रहा है। लोग खतरे के बीच इस मार्ग से आवागमन करने को विवश है।
मंगलवार रात करीब 9:30 बजे डेंजर जोन के पास सड़क का एक हिस्सा भरभराकर कर नदी में गिर गया। इससे अनभिज्ञ एक बाइक सवार भी वहां से गुजरा जो बाल-बाल बच गया। अगर सड़क का कुछ हिस्सा और गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान कुछ अन्य वाहन भी डेंजर जोन से गुजर रहे थे। लेकिन लोगो ने आवाज देकर कुछ देर के लिए उन्हें रुकवा दिया।
क्वाराब के पास दरक रही पहाड़ी व खंडहर बन चुकी सड़क से लोग लंबे समय से परेसान है।सहायक अभियंता एनएच रानीखेत खंड गिरीश पांडे ने बताया कि देर शाम तक वह मौके पर थे। तब तक ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। मामले की जानकारी ली जा रही है। फिलहाल मार्ग में यातायात सुचारू है।