अल्मोड़ा। अंतरराष्ट्रीय महावारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर उदय शंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने शिरकत की।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिला माहवारी स्वच्छता के विषय में जागरूकता बढ़ाने के लिए विषय विशेषज्ञों ने मौजूद किशोरियों एवं महिलाओं को विभिन्न जानकारियां दी। मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि महिलाओं और हमारी बालिकाओं को इस प्राकृतिक क्रिया के बारे में विभिन्न जानकारियां हों, वें जागरूक हों।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में महिलाओं को सशक्त करने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। सैनेट्री पैड मात्र एक रुपए में जन औषधि केंद्र एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध है। उन्होंने बालिकाओं को स्वच्छता किट भी प्रदान की।
मेयर अजय वर्मा ने कहा इस विषय को लेकर जागरूकता जितनी जरूरी है, उतनी ही जरूरी स्वच्छता है। डीएम आलोक कुमार पांडेय ने महावारी को लेकर विभिन्न पहलुओं पर बात की साथ ही इसके वैज्ञानिक महत्व को बताया।
संचालन मीता उपाध्याय ने किया। यहां जिलाध्यक्ष भाजपा महेश नयाल, सीडीओ दिवेश शाशनी, सीएमओ डॉ आरसी पंत, एसडीएम सदर संजय कुमार, महिला एवं बाल विकास निदेशालय से ईडीओ रवि मेलवान, अंकित कोठरी, डीपीओ पीताम्बर प्रसाद सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली बालिकाएं तथा महिलाएं मौजूद रही।