जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
पहले चरण में छह तो दूसरे चरण में पांच ब्लाकों में होगा मतदान
अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निर्णायक घड़ी अब नजदीक आ गई है। जिले में पहले चरण में छह तो दूसरे चरण में पांच ब्लाकों में मतदान होगा। पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार शाम थम चुका है। बरसात में पंचायत चुनाव हो रहे है बारिश से कई सड़कें भी प्रभावित हुई है ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने की रहेगी। हालांकि, जिला प्रशासन मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी होने दावा कर रहा है।
पहले चरण में ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैसियाछाना, लमगड़ा और चौखुटिया में मतदान होगा। जिले में कुल 9838 पदों में से 1382 पदों पर चुनाव होना है। जिसमें 3837 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं। जबकि 2209 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होना तय है। सदस्य ग्राम पंचायत के 8242 पदों में से 2541 में नामांकन हुए। 1962 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है और 39 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
पंचायत चुनाव में इस बार जिले में कुल 550620 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिसमें 265435 महिलाएं व 285185 पुरूष मतदाता शामिल हैं। पहले चरण में 283789 मतदाता वोट करेंगे, जिसमें 136378 महिलाएं एवं 147411 पुरूष मतदाता शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता में बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पहले चरण में 24 जुलाई को छह ब्लाकों के 649 बूथों पर चुनाव संपन्न कराया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा दो दो आर्ब्जवर की नियुक्ति की गई है। पोलिंग पार्टियों को सभी प्रकार की ट्रेनिंग दी जा चुकी है तीसरा रेंडमाइजेशन भी संपन्न करा लिया गया है।
बारिश के दृष्टिगत 74 जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं। जहां अधिक पैदल चलना है वहां दो दो मजदूर रखे गए है। इसके अलावा सभी अस्पतालों को एक्टिव मोड में रखा गया है ताकि निर्वाचन डयूटी में तैनात कार्मिकों को कोई भी दिक्कत होने पर तत्काल सहायता मिल सकें। उन्होंने कहा कि स्कूलों व कॉलेजों में पढ़ाई प्रभावित न हो, इसका भी ध्यान रखते हुए कार्मिकों की डयूटी लगाई गई है। साथ ही बारिश व आपदा से सड़क बंद होने की दशा में तत्काल कार्यवाही हो सके इसके लिए पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों को भी चुनाव डयूटी से मुक्त रखा गया है। प्रेस वार्ता में सीडीओ रामजीशरण शर्मा, एडीएम सीएस मर्तोलिया मौजूद रहे।
कम पुलिस फोर्स में चुनाव कराना बड़ी चुनौती
अल्मोड़ा। जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के दावे तो कर रहे हैं लेकिन यह इतना आसान नहीं होने वाला है। जिले से भारी संख्या में पुलिस जवानों की कावड़ व चार धाम यात्रा की डयूटी लगी हैं। जिस वजह से पंचायत चुनाव में जिला प्रशासन के पास जरूरत के मुताबिक फोर्स उपलब्ध नहीं है। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि फोर्स की कमी है। लेकिन आतंरिक व्यवस्था की गई है। होमगार्ड व पीआरडी कर्मियों को चुनाव डयूटी में लगाया गया है। कोशिश की जा रही है कि प्रत्येक बूथ पर एक सुरक्षाकर्मी जरूर तैनात रहे।
पोलिंग पार्टियां आज होंगी रवाना
अल्मोड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय के मुताबिक पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण के मतदान को संपन्न कराने के दृष्टिगत सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में किसी भी बूथ पर पोलिंग पार्टियों को पहले रवाना नहीं किया गया है। सभी पोलिंग पार्टियों को बुधवार यानि आज रवाना किया जाएगा। भैसियाछाना में एक तथा लमगड़ा में चार मतदान केंद्र व मतदान स्थलों में पोलिंग पार्टियों को पांच से आठ किमी की दूरी तय करनी है।