Breaking News
Election commission of india
Election commission of india

Voter List SIR: आज से देश के 12 राज्यों में SIR शुरू, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिल, 7 फरवरी को आएगी फाइनल वोटर लिस्ट

 

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: चुनाव आयोग ने मंगलवार से नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में देशव्यापी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) का दूसरा चरण शुरू किया है। बड़े पैमाने पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का उद्देश्य आगामी चुनावों से पहले देश के मतदाता डेटाबेस में अधिक सटीकता, पारदर्शिता और वैधता सुनिश्चित करना है।

 

एसआईआर 2.0 अभ्यास बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक दो दिन पहले हुआ है। उस अभ्यास के दौरान, डुप्लिकेट, स्थानांतरित या मृत मतदाताओं को हटाने के आयोग के प्रयास के तहत, सत्यापन के बाद बिहार की मतदाता सूची से 68 लाख से अधिक नाम हटाए गए।

 

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार एसआईआर का यह चरण तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में लगभग 51 करोड़ मतदाताओं को कवर करेगा।

 

गौरतलब है कि तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी उन राज्यों में शामिल हैं जहां 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। नए कार्यक्रम के तहत, गणना प्रक्रिया आज से शुरू होकर 4 दिसंबर तक चलेगी। इसके बाद 9 दिसंबर को मसौदा मतदाता सूची जारी की जाएगी।

 

नागरिकों को 9 दिसंबर से 8 जनवरी, 2026 के बीच दावे और आपत्तियां दर्ज करने का अवसर मिलेगा, जबकि सुनवाई और सत्यापन 31 जनवरी, 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी, 2026 को प्रकाशित की जाएगी।

 

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने अक्टूबर में एक पूर्व ब्रीफिंग में पहले चरण के सफल समापन के लिए बिहार में मतदान अधिकारियों और मतदाताओं के प्रयासों की सराहना की थी।

 

इन राज्यों में होगा एसआइआर

जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआइआर का दूसरा चरण आयोजित किया जाएगा, उनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप, लक्षद्वीप, गोवा, गुजरात, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और बंगाल शामिल हैं। इनमें से तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होंगे।

 

Check Also

अल्मोड़ा पहुंचे अपर निदेशक शिव प्रसाद सेमवाल, कहा- समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देते हुए कार्ययोजना तैयार की जाएं

-अधिकारियों व कार्मिकों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश -पीएमश्री राइंका अल्मोड़ा का निरीक्षण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *