अल्मोड़ा। राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर एचएनबी स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट एवं फुटबॉल के सद्भावना मैच खेले गए। अल्मोड़ा स्टेडियम बनाम डीएम इलेवन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्टेडियम की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में 205 रन का बड़ा स्कोर बनाया।पंकज रौतेला ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बड़ी पारी खेली।
जवाब में उतरी डीएम इलेवन की टीम ने 17.1 ओवर में ही मैच को छह विकेट से अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज डीएम अंशुल सिंह के 50 गेंदों में बनाए गए शानदान शतक (101) की बदौलत डीएम इलेवन ने मैच को जीत लिया। डीएम इलेवन की तरफ से अंकित बड़ौनी ने 41 तथा गोपाल बोरा ने 40 रन की शानदार पारी खेली।
इस मौके पर डीएम अंशुल सिंह ने कहा कि इस तरह के मैच का उद्देश्य प्रशासन और लोगों के बीच समन्वय तथा संवाद को बेहतर बनाना है। ऐसे आयोजनों से प्रशासन तथा लोगों के बीच विश्वास बढ़ता है तथा खेलों के प्रति रुचि को बढ़ाने में भी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में खेलों का बहुत महत्व है, इसलिए सभी को खेलों के प्रति रुचि को बढ़ाना चाहिए तथा एक स्वस्थ समाज का निर्माण में योगदान देना चाहिए।
India Bharat News Latest Online Breaking News