अल्मोड़ा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंग्रेजी भाषा मेला संपन्न हुआ। मेले में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
स्किट प्रतियोगिता में धौलादेवी विकासखंड प्रथम, भिकियासैंण द्वितीय, द्वाराहाट तृतीय स्थान पर रहे। टंग ट्विस्टर प्रतियोगिता में इशान बेग प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय, सृष्टि मेहरा तृतीय स्थान पर रही। क्रिएटिव राइटिंग में अंशिका प्रथम, पलक द्वितीय, आरुषि बोरा तृतीय स्थान पर रही। पोयम रिसिटेशन प्रतियोगिता में कीर्ति प्रथम, कनिका जोशी द्वितीय, चारु लटवाल तृतीय स्थान पर रहे। शो एंड टैल प्रतियोगिता में कनिका प्रथम, गौरव द्वितीय और निकिता तृतीय स्थान पर रहे। स्पेल बी प्रतियोगिता में चौखुटिया प्रथम, स्याल्दे द्वितीय हवालबाग तृतीय स्थान पर रहे।
ओवर ऑल चैंपियनशिप चौखुटिया विकासखंड के नाम रही। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में इला गुरुरानी, आदित्य, बीडी पंत शामिल थे। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष अंग्रेजी प्रोफेसर प्रज्ञा वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर आस्था नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सामान्यतः अंग्रेजी को एक कठिन भाषा माना जाता है, लेकिन बच्चे अलग अलग खेलों की सहायता से अंग्रेजी सीख सकते हैं। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी आधुनिक युग की भाषा होने के साथ-साथ रोजगारपरक भाषा भी है। इसलिए बच्चों को अंग्रेजी भाषा में लेखन और वाचन का ज्ञान होना आवश्यक है।
मेले की संयोजिका डॉ हेमलता धामी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मेले का उद्देश्य बच्चों में संप्रेषण कौशल को विकसित करना तथा अंग्रेजी भाषा को बोलने में होने वाली हिचक को दूर करना है। इसके लिए बच्चों को कक्षा के वातावरण से बाहर लाकर मेले के माध्यम से क्रियात्मक तरीके से अंग्रेजी के उपयोग को बताया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डायट की प्रभारी प्राचार्य डॉ दीपा जलाल तथा संचालन डॉ भुवन चंद्र पांडे ने किया। इस मौके पर डॉ सरिता पांडे, डाॅ प्रकाश पंत, डॉ नीलेश उपाध्याय, रमेश रावत, अशोक बनकोटी, हुकम सिंह पलियाल, मोनिका वर्मा, शोभा मिराल, मेघना पंत, एसडी पांडे, सुन्दर लाल, रेनू जोशी एवं सभी डीएलएड प्रशिक्षु मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News