अल्मोड़ा। ग्रामीण महिला उत्थान समिति द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को आधारभूत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में 12 से 21 दिसंबर तक गुदलेख न्याय पंचायत में 19 ग्राम पंचायतों का दो चरणों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान और वार्ड सदस्यों को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं, 15 वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग के प्रावधान, ई ग्राम स्वराज पंचायत पोर्टल एवं एप्लीकेशन, सूचना का अधिकार अधिनियम के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए और पंचायतों की व्यावहारिक समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से ग्राम पंचायतें आत्मनिर्भर बनेंगी और विकास कार्यों में गति आएगी।
समिति की ओर से प्रेम लटवाल, आनंद बिष्ट, पुष्पा, हरीश पांडेय, हरीश तिवारी, ललित खोलिया द्वारा ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया गया। तथा प्रतिनिधियों की शंकाओं, संदेह का समाधान किया गया। समापन अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुंदर नेगी, ग्राम विकास अधिकारी त्रिभुवन पवार आदि मौजूद रहे।
प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान अरविंद बिष्ट, राजेश शर्मा, रेखा देवी, राजेंद्र प्रसाद, कलावती देवी, बीना देवी, भगवती देवी, दीपा देवी, दया नंद, भोपाल सिंह व समस्त ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News