डेस्क। अंग्रेजी शराब की दुकान में दिनदहाड़े चोरी का एक मामला सामने आया है। चोरों ने शराब की दुकान के गल्ले से एक लाख से अधिक की नगदी व एटीएम कार्ड पर हाथ साफ कर लिया। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
मामला उधमसिंह नगर के बाजपुर का है। जानकारी के मुताबिक बाजपुर के दोराहा रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरों ने केबिन का दरवाजा तोड़कर शराब की दुकान के गल्ले में रखी 1 लाख 30 हजार की नगदी और एटीएम कार्ड चोरी कर लिया। जिसके बाद चोर मौके से फरार हो गये।
शराब की दुकान स्वामी तेजेन्द्र कौर ने कोतवाली में तहरीर सौंपी है। तहरीर में दुकान स्वामी ने कहा कि उनकी दुकान के समीप स्थित कैंटीन में कुछ दिन पहले एक युवक काम करने के लिए आया था। उन्होंने युवक पर चोरी का आरोप लगाया है।
दुकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि शराब की दुकान में नगदी व सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
India Bharat News Latest Online Breaking News