डेस्क। पहाड़ में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन हो रहे सड़क हादसों में लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ रहा है। ऐसा ही एक दर्दनाक मामला सीमांत जिला पिथौरागढ़ के मुनस्यारी तहसील से सामने आया है। जहां सड़क निर्माण के लिए जा रही एक जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में ऑपरेटर की मौके पर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मदकोट-चौना सड़क पर कनलगा के पास जेसीबी अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे गिर गई। सूचना पर मदकोट चौकी पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। गहरी खाई होने के चलते कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आपरेटर को खाई से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।
मृतक की पहचान उमदाना बंगापानी निवासी चंद्र सिंह पॉलीवाल (31) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घर में माता—पिता व पत्नी है। इस हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। वही, चौकी प्रभारी मदकोट विकास कुमार ने बताया कि शव कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही हैं। हादसा कैसे हुआ इसके कारण स्पष्ट नहीं हो सके है। घटना की जांच की जा रही है।
India Bharat News Latest Online Breaking News