डेस्क। आगामी मार्च माह में बैंकों में कुल 13 दिन कामकाज नहीं होगा। यानि मार्च महीने में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसी माह महाशिवरात्रि व होली जैसे बड़े त्योहार भी मनाये जायेंगे। अगर आपका भी मार्च माह में बैंकों से जुड़ा कोई काम है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है।
वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना मार्च में शनिवार और रविवार के सार्वजनिक अवकाशों को जोड़कर पूरे 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने मार्च 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि, आरबीआई हर राज्य के खास त्योहारों और अवसरों के आधार पर अवकाश की सूची जारी करता है।
यह भी पढ़ें—
अल्मोड़ा में आज इतने लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
इस तिथि को बंद रहेंगे बैंक-
1 मार्च महाशिवरात्रि
3 मार्च लोसार
4 मार्च चपचार कुट
6 मार्च रविवार
12 मार्च दूसरा शनिवार
13 मार्च रविवार
17 मार्च होलिका दहन
18 मार्च होली/धुलेटी/डोल जात्रा
19 मार्च होली/याओसांग का दूसरा दिन
20 मार्च रविवार
22 मार्च बिहार दिवस
26 मार्च चौथा शनिवार
27 मार्च रविवार
यह भी पढ़ें—