Breaking News

हादसे के बाद जागा परिवहन विभाग, चेकिंग अभियान शुरू

अल्मोड़ा। चंपावत जिले में बीते दिनों हुए दर्दनाक हादसे के बाद परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। पहाड़ में बार—बार हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कुमाउं कमीश्नर के निर्देश के बाद जिले में परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। यह अभियान 24 से 28 फरवरी तक चलेगा।

परिवहन विभाग की ओर से आज नगर के अलग—अलग क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान बिना सीट बैल्ट, ओवर लोडिंग समेत यातायात के अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा वाहन चालकों को भविष्य में यातायात नियम नहीं तोड़ने की सख्त हिदायत दी गई।

यह भी पढ़ें

बीजेपी में भीतरघात को लेकर मदन कौशिक ने कही यह बात, देखें वीडियो

एआरटीओ प्रमोद कुमार चौधरी के बताया कि आज शुरू हुए इस पांच दिवसीय अभियान में सभी प्रकार के वाहनों की चेकिंग की जा रही है। यातायात नियमों तोड़ने वाले चाहन चालकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

ज्ञात हो कि बीते दिनों चंपावत के सूखीढांग में एक बोलेरो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर 14 लोग काल कलवित हो गये थे। जिसमें ओवरलोडिंग का हादसे का कारण माना जा रहा है। इस बड़े हादसे के बाद एक बार फिर सरकारी अमला सक्रिय हो गया है।

चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग के विपिन बिनवाल, मनोज कुमार, मनदीप देव व चंदन सुप्याल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

Breaking: होटल में रुके युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …