Breaking News

यहां बिना अनुमति के काट डाले 24 पेड़, 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डेस्क। बिना अनुमति के पेड़ काटना 5 लोगों को भारी पड़ गया। पुलिस ने नामजद 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि अभियुक्तों द्वारा बिना अनुमति के आम के 24 पेड़ काट डालें।

मामला नैनीताल जिले के रामनगर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, ग्राम तेलीपुरा रामनगर निवासी जफर अहमद पुत्र खलील अहमद ने रामनगर थाने में एक तहरीर सौंपी है। जफर ने पुलिस को बताया कि तेलीपुरा रामनगर स्थित उसके आम के बगीचे से 5 नामजद व्यक्तियों लाला शान्ती कुमार, हाजी अन्सार, हवीवुर रहमान, असलम, अमजद द्वारा उसकी बिना अनुमति के चोरी छिपे 24 आम के पेड़ काट दिये गये। पीड़ित ने पुलिस से पांचों व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें

हादसे के बाद जागा परिवहन विभाग, चेकिंग अभियान शुरू

तहरीर ​के आधार पर पुलिस ने पांचों नामजद लोगों के खिलाफ धारा 379/427 व वृक्ष संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Check Also

जयंती पर याद किए गए नृत्य सम्राट उदय शंकर

अल्मोड़ा। उदयशंकर संगीत एवं नाट्य अकादमी, फलसीमा में नृत्य सम्राट स्व. उदय शंकर की 125 …