डेस्क। देवभूमि एक बार फिर शर्मशार हुई है। सड़क किनारे एक भ्रूण मिलने से इलाके मेें हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला काशीपुर के विजयनगर का है। जानकारी के मुताबिक जानी नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि विजयनगर नई बस्ती में एक भ्रूण पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। जहां पुलिस ने मृत अवस्था में पड़े भ्रूण को अपने कब्जे में लिया।
ये भी पढ़ें
Big breaking: यहां पूर्व मंत्री पर दर्ज हुआ रेप का मुकदमा, मारपीट का भी आरोप
कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी ने बताया कि पंचनामा की कार्यवाही के बाद भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही, मामले में धारा 315 के अंतर्गत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।