Breaking News

Almora: दुकान का गल्ला उड़ा ले गए चोर.. एक रात में खंगाली 3 दुकानें, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। बीती रात बेखौफ चोरों ने तीन अलग—अलग दुकानों के ताले तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान चोर हजारों रूपये की नगदी लेकर फरार हो गए। यही नहीं चोर एक दुकान से गल्ला ही उड़ा ले गए। चोरी की घटनाओं के बाद लोगों में भयंकर आक्रोश है।

खेत मे पड़ा दुकान का गल्ला।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार देर रात द्वाराहाट मुख्य बाजार में बद्रीनाथ हाइवे पर चोरों ने तीन दुकानों में धावा बोल दिया। इस दौरान एक तराजू की दुकान का ताला तोड़ चोर नगदी उड़ा ले गये। दुकान स्वामी जीएस अधिकारी ने बताया कि चोर करीब तीन हजार की नगदी ले गये है। बीती रात ही चोरों ने विनोद नैनवाल की इलैक्ट्रिक्लस की दुकान में धावा बोल दिया। चोर दुकान से गल्ला भी उठा ले गये। जो सुबह पास के खेत में मिला। दुकान स्वामी विनोद नैनवाल ने बताया कि गल्ले में करीब 3 हजार की नगदी थी, जिसे चोर ले गए।

ये भी पढ़ें

… तो मोहित डिमरी ने चुनाव में सहानुभूति के लिए खुद तैयार किया था घटनाक्रम !, पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा

चोर यही नहीं रूके। इसके बाद चोरों ने आधी रात को डिग्री कॉलेज रोड स्थित प्रकाश अधिकारी की सस्ता गल्ला की दुकान पर सेंधमारी की कोशिश की। दुकान की दूसरी मंजिल में सोया दुकान स्वामी के बेटे ने जब शटर की आवाज सुनी तो वह दुकान में गया। जिसके बाद चोर वहां से फरार हो गये।

बता दे कि पूर्व में भी चोर दुकानों में चोरी का प्रयास कर चुके है। इस घटना के बाद व्यापारियों व स्थानीय लोगों में भयंकर आक्रोश है।​ व्यापारियों ने पुलिस से शीघ्र चोरी का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। वही, पुलिस भी चोरों की धरपकड़ को सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।

ये भी पढ़ें

सनसनी: सड़क किनारे मिला भ्रूण, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

 

 

Check Also

Almora:: डीएम आलोक कुमार पांडेय ने गिनाईं प्रा​थमिकताएं, नंदादेवी मेला को लेकर कही यह बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। नवागत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता करते …