डेस्क। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने स्कूल के ही शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। अभिभावकों ने इसकी शिकायत स्कूल प्रशासन ने की है। स्कूल प्रशासन फिलहाल अपने स्तर से कार्यवाही में जुटा हुवा है।
मामला उत्तराखंड के पौड़ी जिले का है। रिखाणीखाल विकासखंड के एक राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज में 12वी की छात्रा ने शिक्षक पर अश्लील छेड़खानी का आरोप लगाया है। छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद अभिभावक व ग्रामीण ने स्कूल पहुँचकर प्रधानाचार्य से इसकी शिकायत की।
यह भी पढ़ें
अल्मोड़ा: गुलदार ने महिला को मार डाला, दहशत में ग्रामीण
परिजनों व ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षक का अन्य जगह स्थानांतरण किया जाए। फिलहाल मामले में स्कूल प्रशासन की ओर से कार्यवाही की जा रही है। शिक्षक अल्मोड़ा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।