डेस्क। अल्मोड़ा के रेस्टोरेंट मालिक की हत्या मामले में कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे है। पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर सकती है। एसएसपी उधम सिंह नगर बरिंदरजीत सिंह ने हत्याकांड के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की है। आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस की एक टीम को दिल्ली भेजा गया है।
ये भी पढें
Breaking: अल्मोड़ा के रेस्टोरेंट मालिक की हत्या, जंगल में मिला शव
बता दे कि अपर पुलिस अधीक्षक ममता बोहरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीते दिनों फिर से घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया था। जिसके बाद पुलिस को घटनास्थल से कुछ अहम सुराग मिले है। जिसके जरिए वह हत्याोपितों तक पहुंचने में जुट गई है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि टैक्सी मालिक की हत्या के मामले में अहम सुराग मिला है। जिसके बाद हत्याकांड के खुलासा होने की उम्मीद जगी है।
यह था मामला—
अल्मोड़ा जिले के विकास खंड भैसियाछाना के ग्राम काचुला, धौलछीना निवासी 34 वर्षीय देवेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र स्व.मदन सिंह बिष्ट का लहूलुहान शव बीते 7 मार्च को खटीमा के चकरपुर-बनबसा जंगल में मिला था। हाईवे किनारे उसकी कार खड़ी थी। देवेंद्र बुकिंग में नैनीताल गया था। जहां से वह खटीमा गया था।
India Bharat News Latest Online Breaking News