अल्मोड़ा। नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
अल्मोड़ा कोतवाली क्षेत्र में बीते दिन एक नेपाली मूल की किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। पीड़िता से दुष्कर्म के बाद आरोपी फरार हो गया था। मामले में पीड़िता की मां ने आरोपी राम बहादुर शाही के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर सौंपी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया।
यह भी पढ़ें—
Big breaking: अल्मोड़ा में किशोरी से दुष्कर्म.. मुकदमा दर्ज
पुलिस टीम ने मंगलवार यानि आज आर्मी फायरिंग बट करबला से आरोपी राम बहादुर शाही पुत्र कटक बहादुर शाही, निवासी कमल बाजार आँचल सेती, जिला आछम, नेपाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वर्तमान में माल गांव दुगालखोला में किराए के मकान में रहता था।
पुलिस टीम में प्रभारी चौकी धारानौला एसआई संजय जोशी, एसआई धर्मेन्द्र कुमार, महिला एसआई मोनी टम्टा, कांस्टेबल हिमांशु, खुशाल व एसओजी से कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी, दीपक खनका, सन्दीप सिंह, महिला कांस्टेबल गीता बिष्ट आदि मौजूद थे।