अनाधिकृत रूप से हो रहे निर्माण पर ठोस कार्रवाई करने के साथ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
डेस्क। प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार आते ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी की समस्याओं को लेकर एक्शन मोड में आ गए है। कैबिनेट मंत्री ने जिला चिकित्सालय के द्वारा मसूरी सेंट मैरी अस्पताल में आउटडोर में चलाई जा रही ओपीडी का औचक निरीक्षण किया। जहां ओपीडी बंद मिली और डॉक्टर गायब मिले। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल को ओपीडी में तैनात डॉक्टर के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है। वही, उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ यतेंद्र को 7 अप्रैल से पहले अस्पताल में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिये।
मसूरी-यमुना पेयजल योजना के तहत मसूरी में पेयजल लाइन डालने के बाद सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा सड़कों का निरीक्षण किया और जल निगम के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही जल्द मालरोड के साथ सभी सम्पर्क मार्गो की मरम्मत करने के निर्देश दिये। उन्होंने लापरवाही को लेकर एमडी जल निगम को जल निगम के अधिशासी अभियंता पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को मसूरी में अनाधिकृत रूप से हो रहे निर्माण को लेकर फटकार लगाई। उन्होंने सभी अनाधिकृत रूप से हो रहे निर्माण पर ठोस कार्रवाई करने के साथ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मसूरी में अनियोजित तरीके से लोग निर्माण कर रहे हैं जिसके लिये उन्होने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारी जिम्मेदार है।