Breaking News
Featured Video Play Icon

Almora: कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास बोले- जनता की अपेक्षाओं पर उतरेंगे खरा… आईएसबीटी को लेकर कही यह बात

अल्मोड़ा। धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद चंदन राम दास आज पहली बार अल्मोड़ा पहुंचे। यहाँ सर्किट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। साथ ही पुलिस के जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया।

इस दौरान मंत्री ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि वह अपने घोषणापत्र को पूरा करने लिए काम करेंगे। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि जिस जनता ने चुनकर उन्हें यहाँ तक पहुँचाया है, वह जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश का विकास करेंगे।

इस दौरान अल्मोड़ा में लंबे समय से अधर में लटके आईएसबीटी को लेकर कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि अल्मोड़ा में आईएसबीटी का प्रकरण उनके संज्ञान में आया है, जिसकी वह समीक्षा में जुटे हैं। बहुत जल्द अल्मोड़ा में आईएसबीटी अस्तित्व में आएगा। वही, उन्होंने कहा कि वर्तमान में रोडवेज डिपार्टमेंट घाटे में चल रहा है, इसके अलावा वहां कर्मचारियों की कमी की समस्या चल रही है। रोडवेज को इन समस्याओं से उबारने का काम किया जाएगा।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने विभागीय अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक की। अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वही, देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री राजपाल पवार के नेतृत्व में सदस्यों ने पर्यावरण मित्रो के पदों में वृद्धि करने, पर्वतीय व मैदानी क्षेत्र के मानकों में शिथलीकरण करने समेत 11 सूत्रीय मांग पत्र पर कार्यवाही करने की मांग को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद पिलख्वाल, जिला मंत्री विनीत बिष्ट, जिला जिला महामंत्री महेश नयाल, भाजयुमो जिला मंत्री पुष्कर कनवाल, गोपाल जीना, जगत भट्ट, मनीष जोशी समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Check Also

नुक्कड़ नाटक के मंचन से ग्रामीणों व विद्यार्थियों को किया जागरूक

अल्मोड़ा। वनाग्नि रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने को लेकर वन विभाग व हंस फांउडेशन की …