Breaking News
Featured Video Play Icon

अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच की हालत देख भड़के सांसद, अफसरों की लगाई क्लास

अल्मोड़ा। मैदान को पहाड़ से जोड़ने वाले अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे की खस्ताहाल स्थिति किसी से छिपी नहीं है। इस हाईवे से सफर करने वाले लोगों को आये दिन भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अल्मोड़ा सीट से सांसद अजय टम्टा को आज खुद इन दुश्वारियों से दो चार होना पड़ा। सड़क की खस्ता हालत देख सांसद अफसरों पर जमकर भड़के। इस दौरान सांसद टम्टा ने एनएच अधिकारियों व निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों की जमकर क्लास लगाई।

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे में इन दिनों काकड़ीघाट से क्वारब तक सड़क सुधारीकरण का कार्य चल रहा है। रविवार को सांसद अजय टम्टा ने स्थलीय निरीक्षण कर कार्य का जायजा लिया। इस दौरान सड़क की खस्ताहाल स्थिति को देख सांसद टम्टा ने नाराजगी व्यक्त की। यही नही अफसरों को जमकर फटकार भी लगाई। टम्टा ने एनएच के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सड़क को गढामुक्त करने के निर्देश दिये।

सांसद अजय टम्टा ने कहा कि वर्ष 2021 में भारत सरकार द्वारा इस मार्ग के सुधारीकरण
के लिए कुल 45 करोड़ रुपये जारी किये गये। विभाग द्वारा धीमी गति से कार्य किया जा रहा है। जिस कारण वर्तमान तक भी कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। उन्होंने एनएच के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाते हुए नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण करने हेतु तहसील एवं जिला प्रशासन नैनीताल के अधिकारियों को भी निर्देश दिये।

सांसद ने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान धूल उड़ने से स्थानीय व्यापारियों, लोगों एवं यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इसके लिए सड़क में नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जाय। उन्होंने एनएच के अधिकारियों को इस कार्य को प्राथमिकता के तहत यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
दिए।

इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, एनएच के सहायक अभियंता जी.के. पाण्डेय, सहायक परियोजना प्रबंधक रवि दत्त, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, महेश रावत, मनीष जोशी आदि मौजूद थे।

Check Also

Road accident:: अल्मोड़ा में सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, कई घायल

अल्मोड़ा। जिले में साल के पहले दिन एक सड़क हादसा हो गया। जागेश्वर दर्शन के …