डेस्क। प्रदेश में दोबारा सत्ता संभालने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी व उनके कई मंत्री सख्त नजर आ रहे है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुवे राजकीय रेशम फार्म नया गांव के निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। निरीक्षक पर स्थानांतरण आदेश की नाफरमानी करने का आरोप है।
रेशम निदेशक एके यादव के आदेश के मुताबिक निरीक्षक सुभाष डंडरियाल का स्थानांतरण 20 जनवरी को राजकीय रेशम फार्म भुवानी पिथौरागढ़ में किया गया था। उन्हें तत्काल नई तैनाती पर जाने के निर्देश दिए गए थे, मगर उन्होंने आदेश का पालन नहीं किया। इसे रेशम निदेशक ने हठधर्मिता करार देते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।
निलंबन प्रकरण में प्रदीप कुमार उप निदेशक रेशम श्रीनगर गढ़वाल को जांच अधिकारी नामित किया गया है, जो जांच की रिपोर्ट 2 माह के अंदर प्रस्तुत करेंगे। सुभाष डंडरियाल निलंबन अवधि में कार्यालय सहायक निदेशक (रेशम) अल्मोड़ा से संबद्ध रहेंगे।