फिलहाल इन पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और 30 अप्रैल तक चलेगी।
एजुकेशन डेस्क। दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कॉलेज (Du,Dyal Singh College) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professors) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। कॉलेज इस भर्ती अभियान के तहत कुल 79 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। फिलहाल इन पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और 30 अप्रैल तक चलेगी।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट dsce.du.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। इसके अलावा, वहीं भर्ती से जुड़ी विस्तृत अधिसूचना दयाल सिंह कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
दयाल सिंह कॉलेज की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, यह भर्तियां कॉमर्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन्स, अर्थशास्त्र, इंग्लिश, EVS, हिंदी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, संस्कृत सहित अन्य भाषा में की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट दिल्ली विश्वविद्यालय सहायक प्रोफेसर भर्ती पेज atolrec.du.ac.in पर जाएं। इसके बाद अपना स्वयं का पंजीकरण करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। अब सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।