अल्मोड़ा से एक बड़ी खबर है। कसार देवी में जंगल की आग एक रिसोर्ट तक जा पहुंची। देखते ही देखते आग ने रिसोर्ट के रेस्टोरेंट को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में पूरा रेस्टोरेंट आग की लपटों से घिर गया। रेस्टोरेंट का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया। वही रिसोर्ट के कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
अल्मोड़ा के कसार देवी में आज सुबह से जंगलों में आग धधक रही है। आज शाम अचानक जंगल की आग इम्पीरियल हाइट्स रिसोर्ट तक जा पहुंची। इस दौरान आग की लपटों ने रिसोर्ट के रेस्टोरेंट को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना से रिसोर्ट के कर्मचारियों व वहां ठहरे पर्यटकों में हड़कंप मच गया।
अपडेट खबर यहां पढ़ें-
रिसोर्ट में आग-(अपडेट): पर्यटकों से पैक था रिसोर्ट.. मची अफरा तफरी
आनन-फानन में होटल के कर्मचारियों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची। फायर बिग्रेड की टीम ने फिलहाल आग पर काबू पा लाया है। आग से रिसोर्ट का दोमंजिला रेस्टोरेंट जलकर राख गया। नुकसान का आंकलन अभी नही हो पाया है। हालांकि, आग से सिर्फ रेस्टोरेंट को नुकसान पहुंचा है। रिसोर्ट व वहां ठहरे पर्यटक पूरी तरह सुरक्षित है।