Breaking News
Featured Video Play Icon

Almora: चट्टान से टकराने के बाद कार में लगी आग.. कार में सवार एसएसबी के अधिकारियों ने ऐसे बचाई जान

अल्मोड़ा। जंगल की आग अब आफत बन रही है। दन्या थाना क्षेत्र में आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जंगल में लगी आग के धुएं से एक कार अनियंत्रित होकर चट्टान से जा टकराई और कार में आग लग गई। कार में सवार एसएसबी के अधिकारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कार संख्या— HR37E-9444 जो पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही थी। शाम करीब 5.15 बजे धसपड़ व दोडम के बीच जंगल में लगी आग से उठ रहे धुएं के गुबार के चलते कार चालक ​नियंत्रण खो बैठा और कार चट्टान से जा टकराई। जिसके बाद कार में आग लग गई और धीरे धीरे पूरी कार आग का गोला बन गई।

हादसे में चालक सुरक्षित है। जबकि एसआई लक्ष्मीदत्त जोशी, निवासी चोरगलिया हल्द्वानी, एएसआई रामदत्त भट्ट, निवासी देहरादून, एएसआई पुष्पेंद्र कुमार, निवासी जम्मू, HC पंकज कुमार, निवासी बिजनोर घायल हो पड़े। सभी एसएसबी पिथौरागढ़ में पोस्टेड है और जम्मू डयूटी में जा रहे थे।

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंचे। घायलों को निजी वाहन से धौलादेवी अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। वही, अल्मोड़ा से फायर बिग्रेड का दमकल वाहन भी घटनास्थल पहुंचा। जिसके बाद कार में लगी आग को बुझाया गया।

Check Also

अल्मोड़ा-हल्द्वानी NH क्वारब के पास बड़े वाहनों के लिए बंद, पहाड़ी के ट्रीटमेंट व वैकल्पिक मार्ग के लिए अधिकारियों ने क्या कहा, जानिए

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी-नेशनल हाईवे (Almora Haldwani-National Highway 109) में क्वारब डेंजर जोन के पास लगातार …